अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आईं पहली पत्नी, कहा-आरोपी नहीं रॉकस्टार हो

Updated : Sep 21, 2020 00:03
|
Editorji News Desk

अभिनेत्री पायल घोष के यौन उत्पीड़न के आरोपों को फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने सिरे से नकार दिया है और अब उन्हें पहली पत्नी आरती बजाज का साथ मिल गया है.
आरती बजाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा कि...

अनुराग तुम एक रॉकस्टार हो. महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सुरक्षित जगह बनाते रहो. कोई ईमानदारी बची नहीं है और दुनिया लूजर और बिना दिमाग वालों से भर गई है, ये लोग किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है. नफरत करने में लगने वाली ऊर्जा को अगर लोग किसी अच्छे काम में लगाएं तो दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है. मैंने अभी तक जो देखा है, ये उसमें सबसे घटिया हरकत है. पहले मुझे गुस्सा आया और फिर मैं जोर से हंसी. मुझे माफ करना कि तुम्हे इससे गुजरना पड़ रहा है. यही इनका स्तर है. तुम अपनी आवाज का इस्तेमाल करते रहो. हम तुमसे प्यार करते हैं.

 

यौन उत्पीड़नअनुराग कश्यप

Recommended For You