प्रदूषण को कम करने की मुहिम के तहत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है, जिसको लेकर अब कई जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की शुरुआत हो गई है. ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर में पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है. इंडियन ऑयल और एनटीपीसी की पहल से शुरू हुए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन में एक वाहन को चार्ज करने में 70 मिनट का समय लगेगा. मांग बढ़ने के साथ ही यहां पर चार्जिंग प्वाइंट बढ़ाए जाएंगे ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. शुरुआती एक महीने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा लिया जाएगा. इसके बाद इसकी दर तय की जाएगी.