दिवाली (Diwali) के नजदीक आते ही पटाखों (Crakers) के इस्तेमाल को लेकर विवाद बढ़ने लगता है. वायु प्रदूषण (air pollution) के मुद्दे पर जहां तमाम सरकारें पटाखों के ना इस्तेमाल किए जाने की अपील कर रही हैं. वहीं पुडुचेरी सरकार (Puducherry Government) ने इसके उलट फैसला लिया है.
राज्य सरकार ने सरकारी एजेंसी Popsco को पटाखे बेचने की इजाजत दे दी है. बिक्री बढ़ाने के मकसद से Popsco पटाखों पर 75 फीसदी डिस्काउंट भी दे रही है. एंजेसी के डायरेक्टर मुथुकृष्णनन (Director Muthukrishnan) ने बताया कि तीन साल बाद सरकार ने इसकी इजाजत दी है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की 80 फीसदी जनता को कोरोना का टीका लगा गया है.
वहीं, जनता ने भी पटाखों की बिक्री पर खुशी जताते हुए प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया.