उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस से आग की लपटें उठने लगीं. इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की झुलसने से मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जबकि कई अन्य यात्री भी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये डबल डेकर बस बिहार से गुजरात जा रही थी, और इसमें करीब 72 लोग सवार थे. हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ जब सभी यात्री सो रहे थे. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया. हालांकि बस में आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.