पंजाब के लुधियाना में होजरी की एक दुकान में आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया. घटना शहर के माधोपुरी इलाके की है. आग कितनी भयानक थी ये यहीं से समझा जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जिस बाजार में ये दुकान थी उसके संकरा होने के कारण भी आग बुझाने में परेशानी हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.