ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. धीरे धीरे भभकती आग टूरिस्ट नगरी मल्लकूटा में भी फैल रही है. करीब 3 हजार से ज्यादा लोग भयानक आग में फंसे हुए हैं. हालांकि जान के किसी नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. आग के कहर से कई हजार वर्गमीटर जंगल तबाह हो गया हैं, वहीं कई घर भी जलकर राख हो गए हैं. प्रशासन की और से राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने दुख जताते हुए चार राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया है. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 40 डिग्री से ऊपर का तापमान और तेज रफ्तार हवा से आग बेकाबू होकर आगे बढ़ रही है.