सोमवार सुबह करीब पांच बजे दिल्ली AIIMS के गोदाम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह आग इमरजेंसी के पास ग्राउंड फ्लोर में स्टोर रूम में लगी. आग की घटना के बाद मरीजों को बाहर निकाला गया. वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया, जबकि अन्य का डॉक्टर्स बाहर ही इलाज करते रहे.
बता दें कुछ दिन पहले भी AIIMS में आग लगने की घटना सामने आई थी. 16 जून को दिल्ली स्थित AIIMS में 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी. हालांकि इस घटना में तब कोई घायल नहीं हुआ था.