बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के दौरान गया सदर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार विवादों में घिर गए हैं और उनपर केस भी दर्ज हो गया है. दरअसल पूरा मामला मास्क को लेकर है. वो वोट देने मास्क लगाकर पहुंचे ये तो सही था लेकिन उनके मास्क पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान बना था. जाहिर विपक्षी दलों को इस पर बिफरना ही था.चुनाव आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया और उन पर FIR दर्ज कर दिया. इसके अलावा प्रेम कुमार वोट देने साइकिल से पहुंचे और जिसे लेकर भी खूब चर्चा हुई. इस बारे में उन्होंने कहा कि वो लोगों के संदेश देना चाहते हैं कि पर्यावरण का ख्याल रखें. इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव चिह्न वाला जैकेट पहनकर वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी भी इसी तरह के विवाद में घिर चुके हैं.