UP: पीलीभीत में ताजिया जुलूस निकालने वाले 53 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Updated : Aug 31, 2020 08:27
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर ताजिया जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र में जुलूस निकालने वाले 53 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. इन लागों पर सड़क पर ताजिया रखकर सजावट करने के दौरान भीड़ जमा को लेकर कार्रवाई की गई है. और साथ ही आला अफसरों ने इस लापरवाही को लेकर बीट सिपाही समेत कोतवाल को फटकार भी लगाई है. बता दें कि मुहर्रम को देखते हुए योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर कहा था कि ना तो सार्वजनिक स्थानों पर ताजिए रखे जाएंगे और ना ही अलम का जुलूस निकाला जाएगा.

Recommended For You