वित्त मंत्री : नया GDP सीरीज विश्वस्तरीय मानदंडों पर आधारित

Updated : Nov 29, 2018 16:25
|
Editorji News Desk
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सकल घरेलु उत्पाद या जीडीपी के आकलन के नए मानदंड विश्वस्तरीय हैं और जीडीपी डेटा जुटाने का तरीका भी ग्लोबल स्टैंडर्ड पर आधारित है। कांग्रेस के हमलों पर जेटली ने कहा जब नए मापदंडों की शुरुआत हुई तो यूपीए सरकार के आखिरी दो वर्ष भी दायरे में आए। उस वक्त कांग्रेस ने अपनी पीठ थपथपाई थी। वित्त मंत्री ने कहा जब यूपीए के पूरे कार्यकाल का आकलन किया जा रहा है तो कांग्रेस सवाल उठा रही है|
बीजेपीयूपीएसरकारवित्तमंत्रीकांग्रेसअरुणजेटलीजीडीपी

Recommended For You