आखिरकार जागी सरकार, हैदराबाद रेप कांड में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Updated : Nov 30, 2019 23:24
|
Editorji News Desk

हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर से गैंगरेप के मामले में अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गए कर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती. जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि 27-28 नवंबर की रात इन पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने में देरी की. इसी वजह से शमशाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम. रवि कुमार और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस थाने में तैनात कॉन्सटेबल पी. वेणु रेड्डी और ए. सत्यनारायण को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है.

Recommended For You