हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर से गैंगरेप के मामले में अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गए कर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती. जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि 27-28 नवंबर की रात इन पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने में देरी की. इसी वजह से शमशाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम. रवि कुमार और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस थाने में तैनात कॉन्सटेबल पी. वेणु रेड्डी और ए. सत्यनारायण को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है.