अमेरिकी चुनाव में जानी मानी फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे जोहरन ममदानी ने नया इतिहास रच दिया. जोहरन ने न्यूयॉर्क असेंबली की एस्टोरिया सीट पर जीत दर्ज की है. वे ऐसा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई हैं. 29 साल के ममदानी एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और एक रैपर हैं. जोहरान को एस्टोरिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए निर्विरोध चुना गया. इस बारे में खुद जोहरान ने ही सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और लिखा- ये आधिकारिक रूप से घोषित हो चुका है हम जीत गए. मैं अमीरों पर कर लगाने, बीमारों को चंगा करने, गरीबों का घर बसाने और समाजवादी न्यूयॉर्क का निर्माण करने के लिए अल्बानी जा रहा हूं. लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता.