फिल्म स्टार्स ने देशवासियों को दी ओणम की बधाइयां

Updated : Aug 31, 2020 17:07
|
Editorji News Desk

फिल्मी हस्तियों ने केरल के फसल उत्सव ओणम की देशवासियों को शुभकमानाएं दीं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक कोलाज शेयर किया और फैंस को ओणम की बधाइयां दी. बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं तो साउथस्टार मोहन लाल ने अपने ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की और फैंस को इस पावन पर्व की बधाई दी. आप भी पढ़िए और स्टार्स की ओणम विशिस 

Recommended For You