रानी की 'हिचकी' नें चीन में फिल्म 100 करोड़ के शानदार पड़ाव को पार किया
Updated : Oct 26, 2018 13:47
|
Editorji News Desk
रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही 50 करोड़ तक भी ना पहुंच सकी हो, मगर चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 'हिचकी' ने धमाल मचा दिया है, जहां फ़िल्म 100 करोड़ के शानदार पड़ाव को पार कर चुकी है। trade analyst के अनुमान के मुताबिक हिचकी ने 25 अक्टूबर तक 13.94 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है, जो ₹102.09 करोड़ बनता है।
Recommended For You