ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया 'भारत' जीतने का दावा, मिलेगा 'विराट' जवाब

Updated : Jan 09, 2020 11:45
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान एरॉन फिंच ने एक बार फिर से भारत को भारत में हराने का दावा किया है. फिंच ने ये दावा  भारत की फ्लाइट पकड़ने से पहले किया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को उसकी सरजमीं पर मात देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. इस दावे के पीछे फिंच की 2 वजहें हैं. पहली, पिछले दौरे पर वनडे सीरीज़ में मिली जीत और दूसरी उनकी फुल स्ट्रेंथ मतलब वॉर्नर, स्मिथ, स्टार्क जैसे बड़े सितारों की टीम में वापसी. हालांकि, पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने एक भी वनडे सीरीज़ नहीं खेली है. जबकि, इस दौरान भारत वेस्टइंडीज़, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को अपने घर में खेली वनडे सीरीज़ में धूल चटा चुका है. ऐसे में 14 जनवरी से शुरू हो रही 3 वनडे की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच का दावा कितना सटीक बैठता है... ये तो विराट एंड कपनी का पलटवार ही तय करेगा. 

 

 

Virat Kohliभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीवनडे सीरीज़ODI seriesएरॉन फिंचINDvsAUS

Recommended For You