स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की Ecowrap रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) भी दूसरी लहर की तरह ही घातक साबित हो सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर करीब 98 दिन या तीन महीने से ज्यादा तक अपना कहर बरपा सकती है.
हालांकि रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का जिक्र करते हुए ये भी आंकलन किया गया कि कि अगर बेहतर तैयारी के साथ थर्ड वेव का सामना किया जाए तो मौतों के खतरे को कम किया जा सकता है.
रिपोर्ट में हवाला दिया गया कि कोरोना की थर्ड वेव बाकी बड़े देशों में औसतन 108 दिन और तीसरी लहर 98 दिन तक टिकी थी. बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कोरोना की थर्ड वेव से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें | आ रही है दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन, केन्द्र ने बुक कर ली 30 करोड़ डोज़