दिल्ली में चल रहे एफडीसीआई लोटस मेकअप फैशन वीक के रनवे को बॉलीवुड स्टार ने बड़ी ही खूबसूरती से ग्रेस किया। जानी मानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपनी बेटी सोहा अली खान के साथ डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के लिए रैंप पर वॉक किया। जिसमें असम की खूबसूरत बुनाई दिखाई गई। उनका ये खूबसूरत कलेक्शन हैंडलूम इंडस्ट्री के नाम रहा। डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए एक्ट्रेस यामी गौतम फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन में रैंप पर उतरी। डिजाइनर जोड़ी ने अपना कलेक्शन 70 के दशक को डेडिकेट किया। सिंगर शिबानी डांडेकर ने डिजाइनर योगिता कदम के लिए लॉन्ग जैकेट के साथ सिक्वन ड्रेस और ब्राइट मेकअप में रैंप पर जलवा बिखेरा। तो वहीं, प्रिया मचिनिनी के लिए शमिता शेट्टी ने ड्रैमेटिक स्लीव वाले एलिगेंट व्हाइट लहंगे में रैंप को ग्रेस किया