आमिर खान से अफेयर की खबरों पर फातिमा सना शेख ने तोड़ी चुप्पी

Updated : Dec 26, 2018 10:11
|
Editorji News Desk
आमिर खान से अफेयर की खबरों पर 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख ने तोड़ी चुप्पी। एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा कि अब उन्हें दूसरों को समझाने की ज़रूरत महसूस नहीं होती। उन्हें लगता है कि वो जो भी करेंगी लोग उनके बारे में जरूर बोलेंगे, लोगों का काम है बोलना वे बोलेंगे।बता दें कि फातिका का नाम आमिर के अलावा उनके ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है।

Recommended For You