अगर बच्चे को बुखार, थकान और सिर दर्द जैसी समस्या हो रही है तो हो सकता है कि वो कोरोनावायरस से संक्रमित हो। बच्चों में कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर हुए एक नई स्टडी में ये बात सामने आई है कि बुखार, थकान और सिर दर्द बच्चों में इस महामारी संक्रमण के सबसे आम लक्षण हैं जबकि कुछ बच्चों में खांसी, स्वाद और गंध खत्म होना हो सकते हैं।
लंदन के किंग्स कॉलेज के रिसर्चर्स ने उम्र के हिसाब से इस वायरस के संक्रमण के लक्षण को समझने की जरूरत बताई है।
कोरोना पॉजिटिव 16 हजार बच्चों में से 198 बच्चों पर टीम ने नज़र रखी..जिसमें पाया कि बिना लक्षण वाले आधे से अधिक बच्चों में थकान, 54 फीसदी बच्चों में सिरदर्द और आधे में बुखार के लक्षण देखे गए..इनकी तुलना में कुछ बच्चों में गले में खराश , स्किन रैशेज और डायरिया के लक्षण पाए गए।
इसके विपरीत व्यस्कों में इस वायरस के आम लक्षण गले में खराश, गंध और स्वाद का जाना, गले में दर्द, बुखार और सिरदर्द देखा गया है