सोमवार से देश के सभी टोल प्लाज़ा पर FASTag अनिवार्य हो जाएगा. परिवहन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक टू-व्हीलर को छोड़कर सभी वाहनों को फास्टैग का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. वहीं जो लोग FASTag नहीं लगाएंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा, यही नहीं ऐसे केस में टोल पर कैश भी नहीं लिया जाएगा. इससे केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया था कि अब फास्ट टैग लगवाने की डेडलाइन को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें इससे पहले फास्ट की डेडलाइन 1 जनवरी 2021 थी, जिसे सरकार ने बढ़ा कर 15 फरवरी तक किया था.