जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित
बयान दिया है. टीवी चैनल इंडिया टुडे से एक बातचीत में उन्होंने कहा कि एलएसी पर फिलहाल जो तनाव के हालात बने हुए हैं, दरअसल उसके पीछे केंद्र का वो फैसला है जिसमें जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया गया था. उन्होंने कहा कि चीन ने कभी भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन नहीं किया इसलिए हमें उम्मीद है कि चीन की मदद से हम इसे फिर से बहाल करवा सकेंगे. बता दें कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले
आर्टिकल 370 को खत्म की घोषणा की थी. साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया था.