जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस पार्टी को एकजुट और मजबूत किए जाने की वकालत की. अब्दुल्ला बोले कि कांग्रेस एक होकर देश में विभाजनकारी ताकतों से लड़ने की ताकत रखती है. देश की डेढ़ सौ साल पुरानी पार्टी राष्ट्र का अभिन्न अंग है. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने ये बात तब कहीं जब जम्मू में कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एक कार्यक्रम में शामिल हुए. माना जा रहा है कि सभी असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं ने मंच साझा किया. इसमें कपिल सिब्बल ने कहा था कि हम कांग्रेस पार्टी को कमजोर होते देख रहे हैं. गुलाम नबी आजाद के अनुभव और भूमिका को कम समझा जा रहा है.