दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बैठे किसान सरकार के साथ बातचीत करने को राजी हो गए हैं. शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में सरकार से 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे वार्ता करने का फैसला लिया गया. हालांकि इसी के साथ किसान संगठनों ने आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार कर ली है. जिसके मुताबिक 30 दिसंबर को दिल्ली के सभी बार्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. टैक्टर मार्च टिकरी बार्डर से हरियाणा-राजस्थान बार्डर शहाजहांपुर तक निकाला जाएगा. इसके बाद देश में ब्लॉक और तहसील स्तर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों को एकजुट करने की मुहिम शुरू की जाएगी. किसान 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर शहीदी दिवस मनाएंगे.