शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने किसान आंदोलन पर एक ट्वीट किया. जिसमें इंटरनेट बैन का भी जिक्र किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि किसानों के खिलाफ भारतीय अधिकारी अधिकतम नरमी बरतें. यूएन ह्यूमन राइट्स ने साथ ही नसीहत देते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति के अधिकार को शांतिपूर्ण तरीके से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से संरक्षित किया जाना चाहिए. सभी के लिए इस मसले का उचित समाधान खोजना महत्वपूर्ण है. बता दें ये पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र ने भारत में बीते दो महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान प्रदर्शन को लेकर कुछ कहा है.