दिल्ली में आज पंजाब और हरियाणा के किसानों का विरोध प्रदर्शन होने वाला है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान भारी मात्रा में दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर हरियाणा ने भी पंजाब से लगती सीमा को 2 दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली मेट्रो भी दिन के 2 बजे तक नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद नहीं जाएगी. पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन करने के लिए किसान संगठनों की सभी मांगों को ठुकरा दिया है.