26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने देशभर से बड़ी संख्या में किसान राजधानी आ रहे हैं. शनिवार को भी पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों से करीब पांच हजार ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली सीमा पर पहुंचे. ऐसे मे दिल्ली के सभी संपर्क मार्ग सील कर दिए गए हैं. गणतंत्र दिवस और केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के तेज होते स्वर को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है के वो शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.