लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) मामले में किसान संगठनों (Farmer Organisation) का सरकार को दिया अल्टीमेटन खत्म हो गया है...पहले से घोषित कार्यक्रमों के मुताबिक अब किसान संगठन देशव्यापी आंदोलन करेंगे. उनकी मांग है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Home Minister Ajay Mishra) को बर्खास्त किया जाए. संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, हर राज्यों में किसान संगठन के लोग शहरों में कैंडल मार्च और अपने घरों के बाहर रात आठ बजे मोमबत्ती भी जलाएंगे.
ये भी पढ़ें: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का आरोप- मेरी ‘जासूसी’ हो रही है, पुलिस में की शिकायत
इसके अलावा किसान नेताओं का कहना है कि किसानों और पत्रकार, जो शहीद हुए हैं उनके लिए कि 12 तारीख को हम लखीमपुर के तिकोनिया में अंतिम अरदास करेंगे. इसके लिए देशभर के किसान मंगलवार को लखीमपुर पहुंचेगे, और वहीं से किसानों की अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी. जिसके तहत उनकी अस्थियां लेकर किसान हर राज्य जाएंगे और विसर्जन करेंगे. 15 अक्तूबर को दशहरा के दिन किसान संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करेंगे. 18 को रेल रोकेंगे और 26 तारीख को लखनऊ में महापंचायत होगी.