नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसान और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत भी किसी नतीजे पर पहुंचे बिना ही खत्म हो गई. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 10वां दिन है. सरकार के साथ किसानों की आज पांचवें दौर की बैठक है. इस बातचीत से पहले किसानों ने अपना रुख और सख्त कर लिया है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे. शुक्रवार को हुई बैठक में किसान नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और नए कृषि कानूनों को समाप्त किया जाए.