साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले फरहान अख्तर
Updated : Nov 26, 2018 09:59
|
Editorji News Desk
साजिद खान पर लगे सैक्शुअल हैरेसमेंटके आरोपों पर पहली बार बोले फरहान अख्तर। फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा की ,अगर उन्हे पता होता तो वो ये खबर आने से पहले ही इस बारे में साजिद से बात करके समझा चुके होते, साथ ही फरहान अख्तर ने कहा, की वो शर्मिंदा हैं कि वो साजिद को पहचान नहीं पाए।
Recommended For You