अमेजॉन प्राइम की हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया के दोस्त ललित की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ब्रम्हस्वरूप मिश्रा (Bramha Mishra) का निधन हो गया है.
ये भी देखें: The Railway Men: Bhopal Gas Tragedy पर YRF बनाएगी पहली वेब सीरीज,माधवन, के के मेनन, बाबिल खान लीड रोल में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 नवंबर को अभिनेता ने सीने में दर्द की शिकायत की और एक डॉक्टर के पास गए. बाद में डॉक्टर ने कुछ दवाएं देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिसके बाद वें मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने फ्लैट में मृत अवस्था में मिले.
'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित की भूमिका निभाने वाले अली फजल ने मिश्रा के ऑन-स्क्रीन लुक को साझा किया और लिखा, 'दिल टूट गया आज .. फिर भी'.
उनके मिर्जापुर के सह-कलाकार दिव्येंदु ने भी दिवंगत अभिनेता को याद किया. उन्होंने उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'RIP ब्रह्म मिश्रा...हमारा ललित नहीं रहा, सबके लिए दुआ करें'
ब्रम्हस्वरूप मिश्रा केसरी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, दंगल जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे.