WhatsApp को टक्कर देने वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Signal ने फेसबुक की पोल खोलने की कोशिश क्या की, Facebook ने फौरन उसे अपने प्लैटफॉर्म पर बैन कर दिया गया. दरअसल, Signal ने Instagram पर विज्ञापनों की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमें यह दिखाया गया है कि Facebook कैसे यूजर्स से जानकारी इक्ट्ठा करता है और फिर उसी के आधार पर उन्हें विज्ञापन दिखाता है.
इस ऐड में केवल यूजर्स की इक्ट्ठा की गई कुछ जानकारी दिखाई गई थी जो विज्ञापन प्लेटफॉर्म द्वारा इस्तेमाल की जाती है. इसमें Facebook का जिक्र नहीं था. Facebook को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया है और उसने Signal को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया.