दुनियाभर में 8 घंटे तक डाउन रहा फेसबुक और इंस्टाग्राम

Updated : Mar 14, 2019 13:02
|
Editorji News Desk
सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर भारत समेत दुनिया के अलग अलग देशों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों साइट्स करीब आठ घंटे तक ठीक से काम नहीं कर पा रही थीं. शुरुआत में माना जा रहा था कि ये distributed denial-of-service अटैक है लेकिन फेसबुक ने इस से इंकार किया. वहीं लोगों ने ट्विटर पर लगातार इसकी शिकायत की और कई ने तो बेहद क्रिएटिव तरीके से बताया कि इन साइट्स के डाउन होने से उनकी ज़िन्दगी पर कितना असर पड़ रहा है.
भारीपरेशानीफेसबुकयूजर्सशिकायतरिपोर्ट्स के मुताबिकट्वीटफेसबुकइंस्टाग्राम

Recommended For You