फेस्टिव सीजन कुछ ऐसे करें लुक के साथ एक्सपेरिमेंट

Updated : Oct 27, 2018 12:43
|
Editorji News Desk
फेस्टिव सीजन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सबसे अच्छा मौका होता है..एक्सपेरिमेंट के लिए आप बॉलीवुड सेलेब्स से कुछ inspiration ले सकते हैं...अगर लहंगा पहनने की सोच रहे हैं तो आप करिश्मा कपूर के जैसे पेस्टल शेड्स कॉम्बेनेशन का लहंगा चुन सकते हैं.गर्लिश लुक के लिए रिया चक्रवर्ती का एक्वा ब्लू सूट भी आप ट्राई कर सकते हैं...कीर्ति खरबंदा का ये शीयर साड़ी लुक भी आपको सबसे अलग बना सकता है...या फिर मिनिमल मेकअप के साथ दिया मिर्जा के इस साड़ी स्टाइल यकीनन आप छा जाएंगे

Recommended For You