एग्जिट पोल का अनुमान, दिल्ली में बंपर सीटों के साथ लौट रही AAP

Updated : Feb 08, 2020 20:57
|
Editorji News Desk

एक बेहद तल्ख चुनावी कैंपेन के बाद देश की राजधानी दिल्ली ने वोट कर दिया है और अब हर नजर इस बात पर है कि आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा को काफी पीछे छोड़ दिया है और कांग्रेस के लिए तो खाता खोलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 

India Today Axis Poll के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि AAP को 59-68 सीटें मिल सकती हैं, BJP को 2 से 11 सीटें, तो वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के इमकान हैं. AAP को 56% वोट मिलने का अनुमान है, भाजपा को 35% जबकि कांग्रेस को सिर्फ 5%. 

टाइम्स नाउ के एक्जिट पोल में AAP को 44 सीटें मिलती दिख रही हैं, BJP को 26 सीटें, तो वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है.

इंडिया टीवी के एक्जिट पोल ने AAP को 44 सीटें, BJP को 26 सीटें तो कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

रिपब्लिक के एक्जिट पोल ने AAP को 48-61 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जबकि BJP को 09-21, तो वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट. 

एबीपी न्यूज की बात करें तो उसने अपने एक्जिट पोल में AAP को 49-63 सीटें, बीजेपी को 05-19 जबकि कांग्रेस को 00-04 सीटें मिलती दिखाई हैं. 

ये सभी आंकड़े एग्जिट पोल के हैं मतलब चुनाव बाद के सर्वे के, असल नतीजा 11 फरवरी को आएगा.

 

बीजेपीआम आदमी पार्टीकेजरीवालचुनावी कैंपेनदिल्ली विधानसभा चुनाव

Recommended For You