बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. शुक्रवार सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें यहां लाया गया. जेटली की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी AIIMS पहुंचे. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आला डॉक्टरों की एक टीम जेटली की सेहत पर नजर बनाये हुए है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बानी हुई है. जेटली किडनी की बीमारी और सॉफ्ट टिश्यू कैंसर से पीड़ित हैं और बीते कई महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है.