कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) की वजह से राजधानी दिल्ली में वैक्सीन (Delhi Vaccine) लेने वाला हर चौथा स्वस्थकर्मी फिर से संकर्मित हुआ है. ये बात नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) द्वारा मैक्स अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों पर की गई रिसर्च में सामने आयी है. हालांकि गनीमत ये रही कि, टीका लगने की वजह से इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ और न ही इनमें किसी की मौत दर्ज की गई.
Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में डेंगू जैसे बुखार का कहर, 10 दिनों में 53 लोगों की गई जान
इस अध्ययन के मुताबिक टीके के बाद 25.30 फीसदी कर्मचारियों को फिर से कोरोना संक्रमण हुआ, लेकिन वो खतरनाक नहीं था. हालांकि, आईजीआईबी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि इस अध्ययन में सीरो पॉजीटिविटी दो तिहाई मिली है, जिसके लिहाज से यह कहना गलत नहीं है कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को विशेष सावधानी रखना जरूरी है.
वैक्सीन लेने के बाद कोरोना हो सकता है लेकिन भविष्य में अगर कोरोना का कोई दूसरा म्यूटेशन सामने आता है तो उसके परिणाम खतरनाक नहीं होंगे.