दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम (Belgium) ने अपनी ताकत दिखाते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन पुर्तगाल (Portugal) को 1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप (Euro 2020) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. बेल्जियम की तरफ से थोर्गन हजार्ड (Thorgan Hazard) ने 42वें मिनट में शानदार गोल किया, जो आखिरी में निर्णायक गोल साबित हुआ. बेल्जियम और पुर्तगाल दोनों ने ही मैच में एक दूसरे के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले बोले. पुर्तगाल ने कुछ ज्यादा ही हमले किए. लेकिन, हमले करने और मौके भुनाने के बीच जो एक महीन फर्क होता है, वही पुर्तगाल की हार की वजह बन गया. रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम ने पूरे मैच में कुल 22 बार हमले बोले पर सबके सब नाकाम रहे और, इसका असर ये हुआ कि पुर्तगाल की टीम का घर वापसी का टिकट कट गया.
इससे पहले चेक गणराज्य ने नीदरलैंड्स को 2-0 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. ये भी एक बड़ा उलटफेर था. मैच का पहला गोल 68वें मिनट में चेक गणराज्य ने दागा. इसके बाद दूसरा गोल टीम के पेट्रिक शेक ने मैच के 80वें मिनट में किया. क्वार्टर फाइनल में अब चेक गणराज्य का मुकाबला इटली से होगा. जबकि पुर्तगाल को हराने वाली बेल्जियम, डेनमार्क की चुनौती का सामना करेगी.