एशेज़ सीरीज़ का तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जाना है. 22 अगस्त से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम पर मुहर लगाते हुए उसमें कोई बदलाव नहीं किया है. मतलब ये कि जो टीम दूसरे टेस्ट में खेली थी वही तीसरे टेस्ट में भी खेलती दिखेगी. तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इस टेस्ट में वापसी के संकेत थे लेकिन वो अब तक अपनी पिंडली की चोट से उबर नहीं सके हैं. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.