भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज 12 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गेन को टीम की बागडोर सौंपी है. 16 सदस्यीय टीम में मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन,सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, रीस ऑप्ले और मार्क वुड को जगह मिली है. इसके अलावा जैक बॉल और मैट पार्किंसन को रिजर्व खिलाड़ी को तौर पर चुना गया है. अहम ये है कि टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे.