भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lord's cricket ground) में इंग्लैंड के खिलाफ( England vs India) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक लोकेश राहुल (KL Rahul) 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन और अजिंक्य रहाणे 22 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को मिली इस अच्छी शुरुआत का श्रेय ओपनर्स को जाता है.
मैच के पहले दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा तथा राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि विदेशी जमीन पर अपना पहला शतक जड़ने से रोहित फिर चूक गए. रोहित ने आउट होने से पहले 83 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर से निराश किया और वह 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए. वहीं कोहली 103 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए, जबकि रॉबिन्सन ने कप्तान कोहली को पवेलियन भेजा.