सोमवार को बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के करीबी वी शशिकांत के ठिकानों पर छापा मारा और 220 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का पता लगाया है. वी. शशिकांत के खिलाफ फर्जी कंपनियां चलाने के सबूत मिलने के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की. ईडी की इस छापेमारी से पहले, सुप्रीम कोर्ट में माल्या की याचिका पर सुनवाई दो अगस्त तक के लिए टाल दी गई. दरअसल माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर निजी और करीबियों की संपत्ति जब्त करने पर रोक लगाने की मांग की थी.