महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के एक बड़े ग्रुप ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला बोला है. इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि एक के घायल होने का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ जारी है, ये गढ़ चिरौली और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के भामरागढ़ तहसील के जंगलों में शुक्रवार तड़के से हो रही है. फिलहाल C-60 कमांडों टीम मौके पर पहुंच चुकी है, 270 पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं. साथ ही वायुसेना के हेलिकॉप्टरों से अतिरिक्त कमांडो की टुकड़ियों को भी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी पहाड़ी पर है जबकि नक्सलियों ने पूरी पहाड़ी को घेर रखा है.