इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के गाने 'लुट गए'(Lut Gaye) ने नया रिकॉर्ड बनाया है, 60 दिन में गाने को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस खुशी को शेयर करते हुए सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने लिखा, 'मेरे करियर के सबसे स्पेशल सॉन्ग्स में से एक है. लुट गए ने अब एक और माइलस्टोन हिट कर लिया है. ये पहला हिंदी सॉन्ग है जिसने यूट्यूब पर 60 दिनों में 500 मिलियन व्यूज पा लिए हैं. #LoveYouToDeath'
वहीं इमरान हाशमी ने लिखा- 'वाकई गौरव और सम्मान का पल. लेजेंड्री सॉन्ग का हिस्सा होते हुए आभारी हूं'