अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी न्यूरोलिंक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक लंबी छलांग लगाई है. न्यूरोलिंक ने एक सुअर पेश किया जिसके दिमाग में एक छोटी सी चिप लगी हुई थी. इस चिप के सहारे सुअर की सभी हरकतों को रिकॉर्ड किया जा सकता है. न्यूरोलिंक का लक्ष्य ऐसी चिप बनाने का है जिसे इंसानी दिमाग में लगाया जा सके और उससे मानसिक बीमारियों को ठीक करने में सुविधा हो. इसमें मुख्य फोकस अल्जाइमर, इनसोम्निया, मेमिरी लॉस और डिप्रेशन जैसी बीमारियां पर है. साल 2016 में मस्क ने इस कंपनी की स्थापना की थी. जिस चिप पर मस्क की कंपनी काम कर रही है वो आकार में 8 मिलीमीटर की है और ये इंसानी खोपड़ी में आसानी से फिट बैठ सकती है. इस चिप को दिमाग से निकाला भी जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मस्क चिप के जरिए इंसानी दिमाग को पढ़ने में कामयाब हो पाते हैं तो इससे दुनिया प्रभावित होगी. लेकिन फिलहाल ये प्रयोग जानवरों पर किए जा रहे हैं.