बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को जोर का झटका दिया है. योगी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही कॉमर्शियल बिजली की दरों में भी इजाफा किया है. उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. तो वहीं कॉमर्शियल बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया गया है. अभी हाल ही मे यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम भी करीब ढाई रुपए तक बढ़ाए थे.