पश्चिम बंगाल में हावड़ा के उलुबेरिया इलाके में TMC नेता गौतम घोष के घर से चार EVM मशीनें और VVPAT बरामद हुआ है. सोमवार देर रात हुई इस बरामदगी के बाद इलाके में तनाव फैल गया...जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि मंगलवार सुबह चुनाव आयोग भी हरकत में आया और सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दे दिए. आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था. चुनाव आयोग के मुताबिक सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने चल गए थे जो नियमों का उल्लंघन है. उधर BJP ने TMC पर चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले असम में एक बीजेपी उम्मीदवार की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी से EVM पाए जाने पर भी ख़ासा हंगामा हुआ था. इस मामले में भी आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था.