बिहार में 28 अक्टूबर को पहले दौर के वोट डाले जाने हैं और सोमवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा.पहले दौर के लिए प्रचार के आखिरी दिन कई दिगग्ज चुनावी मैदान में होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जहां जेपी नड्डा की औरंगाबाद और पूर्णिया में चुनावी रैलियां हैं, तो वहीं नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर,और वैशाली में लोगों के बीच होंगे.आरजेडी नेता तेजस्वी सोमवार भागलपुर, खगड़िया और वैशाली में चुनाव प्रचार करेंगे. बिहार चुनाव के पहले दौर में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होगा.