TV Queen Ekta Kapoor ने अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की. जिसमें उन्होंने अपने TV और Bollywood इंडस्ट्री के फ्रेंड्स को इंवाइट किया. एकता की दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें:Sooryavanshi के नए गाने 'NaJaa' का टीजर आया सामने, अक्षय कुमार और कैटरीना का दिखा स्वैग
एकता कपूर की इस शानदार दिवाली पार्टी में उनकी खास दोस्त अनिता हस्सनंदनी और करिश्मा तन्ना पहुंची थी. दोनों ही एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. अनीता हसनंदानी ने व्हाइट कलर का सूट वेयर किया था. वहीं करिश्मा तन्ना ने ब्लैक कुर्ते को ब्लू डेनिम के साथ टीम-अप किया था. एकता ने भी व्हाइट टॉप और ब्लैक बॉटम पहना था.