देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण लोगों से अपील कि गई है कि वो घरों में रह कर अल्लाह की इबादत करें. बुधवार को चांद का दीदार नहीं होने पर गुरुवार को भी रोजा रखा गया और अब शुक्रवार को ईद मनाई जा रही है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और गले मिलने की बजाए दूर से ही एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस बाबत देवबंद ने तो बाकायदा फतवा जारी किया है और कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने से बेहतर है कि घर पर ही नमाज अदा की जाए.