Egg pelted on French President: फ्रांंस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पर एक आदमी ने सोमवार को अंडा फेंक दिया. ये घटना फ्रांस के लियोन शहर में हुई जहां मैक्रों (Emmanuel Macron) एक ट्रेड फेयर में शिरकत करने गए थे. वैसे गनीमत ये रही कि अंडा प्रेसिडेंट के उपर फूटा नहीं. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अंडा फेंकने वाले हमलावर को कब्जे में ले लिया, मैक्रों ने कहा है कि वो उस शख्स से बाद में बात करेंगे.
वैसे फ्रांस में नेताओं के उपर अंडा फेंकना कोई नया नहीं है, अक्सर वहां नाराज लोग नेताओं पर अंडा फेंकते रहते हैं. 2017 में तो मैक्रों के सिर पर एक अंडा फूटा था, जब वो राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे. हाल ही में मैक्रों को एक आदमी ने थप्पड़ भी जड़ दिया था, जब वो लोगों से हाथ मिला रहे थे. हालिया घटनाओं के बाद मैक्रों की सुरक्षा को और दुरुस्त किए जाने की खबरें आ रही हैं.